Bijalee har 12 saal mein shivaling Par Girti Hai, kuchh aisee kahaanee
शिमला। हिमाचल की वादियों में एक ऐसा मंदिर है, जहां शिवलिंग पर हर 12 साल के बाद आसमानी बिजली गिरती है। इससे शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है, लेकिन पुजारी जब इसे मक्खन से जोड़ा है तो ये फिर पुराने रूप में आ जाता है।
शिवजी बिजली के आघात को सहन कर लेते हैं..
बिजली गिरने से चकनाचूर हो जाता है शिवलिंग।
कुल्लू में स्थित इस अनोखे मंदिर का नाम भी 'बिजली महादेव मंदिर' है। शिवजी का मंदिर ब्यास और पार्वती नदी के संगम के नजदीक एक पहाड़ पर बना है। Village के लोग कहते हैं कि बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान होता है। शिवजी इससे भक्तों की रक्षा करते हैं और वे बिजली के आघात को सहन कर लेते हैं।
Also Read : Best Quotes in Hindi
कुल्लू में स्थित इस अनोखे मंदिर का नाम भी 'बिजली महादेव मंदिर' है। शिवजी का मंदिर ब्यास और पार्वती नदी के संगम के नजदीक एक पहाड़ पर बना है। Village के लोग कहते हैं कि बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान होता है। शिवजी इससे भक्तों की रक्षा करते हैं और वे बिजली के आघात को सहन कर लेते हैं।
Also Read : Best Quotes in Hindi
कुलांत नाम का राक्षस..
कहा जाता है कि यहां एक बड़ा अजगर रहता था। लोगों की भलाई के लिए शिवजी ने उसका वध किया था।असल में अजगर कुलांत नाम का राक्षस था, जो Apna बदलने में माहिर था। एक बार अजगर मथाण गांव में आ गया और ब्यास नदी के पास कुंडली मार कर बैठ गया। इससे नदी का पानी रुक गया और गांव डूबने लगा तो शिवजी ने भक्तों की Help Kiyaशिवजी ने इंद्र को आदेश दिया..
भगवान ने त्रिशूल से राक्षस का वध कर दिया। कुलांत का बहुत बड़ा शरीर बाद में पहाड़ बन गया। इसके बाद शिवजी ने इंद्र को आदेश दिया कि हर 12 साल में एक बार इस जगह पर बिजली गिराएं। ऐसा माना जाता है कि तभी से यह सिलसिला जारी है। यहां के लोगों मंदिर पर बिजली गिरते देखते हैं।Also Read : WhatsApp Motivational Quotes and Status in Hindi
क्या है पुराणिक मान्यता?
- कहा जाता है कि यहां एक बड़ा अजगर रहता था। लोगों की भलाई के लिए शिवजी ने उसका वध किया था।
- असल में अजगर कुलांत नाम का राक्षस था, जो रूप बदलने में माहिर था।
- एक बार अजगर मथाण गांव में आ गया और ब्यास नदी के पास कुंडली मार कर बैठ गया।
- इससे नदी का पानी रुक गया और गांव डूबने लगा तो शिवजी ने भक्तों की मदद की।
बिजली गिरने से चकनाचूर शिवलिंग को पुजारी मक्खन से जोड़ता है।
हिमाचल के कुल्लू में बिजली महादेव का मंदिर है।
मान्यता है कि हिमालय के एक गांव में शिवजी ने कुलांत नाम के राक्षस का वध किया था।
कुल्लू में इस मंदिर के शिवलिंग पर गिरती है आसमानी बिजली।
-से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करे!
Comment Me Om Namah Shivay Likhe !!!!
Om Namah Shivay
ReplyDelete